Operating System क्या है( What is Operating System in Hindi) और यह कैसे काम करता है , कितने प्रकार का होता है| आज के इस पोस्ट में हमलोग इसी सवालो के बारें में विस्तार से जानेंगे|
आज के युग में हम लोग प्रतिदिन Smartphone या Computer का उपयोग करते हैं| और हम लोग यह जानते हैं कि हमारा स्मार्टफोन Android या IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है वही जो कंप्यूटर हम लोग उपयोग करते हैं वह या तो Windows ऑपरेटिंग सिस्टम या Mac ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है| वैसे तो Linux ऑपरेटिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है लेकिन उसको चलाना आसान नहीं है इसी वजह से Linux ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों के बीच प्रचलित नहीं है|
लेकिन क्या आपको पता है यह ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is operating System in Hindi)और कैसे काम करता है, ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं अगर नहीं तो घबराने की कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग ऑपरेटिंग सिस्टम Related सारी चीजों का विवरण आसान भाषा में करने की कोशिश करेंगे|
Operating System क्या है | What is Operating System in Hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का Software ही है जिसे Computer Programming Language का इस्तेमाल करके बनाया गया है| यह User और कंप्यूटर के बीच Interface के जैसा काम करता है|
अगर मैं आपको सरल भाषा में समझाने की कोशिश करू तो Operating System के कारण ही कंप्यूटर को use कर पाना संभव हो पाया है बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर बस डब्बे के समान है|
बोलचाल की भाषा में हम लोग कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर का दिमाग भी कर सकते हैं क्योंकि जब भी हम लोग कंप्यूटर को किसी File या Folder Open करने का आदेश देते हैं तो ऑपरेटिंग सिस्टम ही उस File या Folder को Run कर हमें Output देता है|
हम जब भी किसी एप्लीकेशन को किसी भी Device जैसे कंप्यूटर या Smartphone में Open करते हैं तो Operating System एप्लीकेशन और हमारे डिवाइस के हार्डवेयर के बीच एक कनेक्शन बनाता है जिसके वजह से हम तरह तरह के एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन कंप्यूटर में उपयोग कर पाते हैं|
Operating Systems के नाम- Names of Operating System in Hindi
आज के समय में अलग-अलग प्रकार के अच्छे और Advanced ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है| जिसमें से कुछ प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम मैंने नीचे अंकित किया है-
- Android Operating System
- Windows Operating System
- Apple iOS
- Apple macOS
- Linux Operating System
1. Android Operating System
Android Operating System गूगल के द्वारा Launch किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आज के समय सबसे ज्यादा प्रचलित है|
Android को सर्वप्रथम Andy Rubin ने बनाया था| लेकिन गूगल ने सन 2005 ईस्वी को Andy Rubin से खरीदकर अपने अधीन कर लिया| यह ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन के लिए काफी लोकप्रिय है क्योंकि इसे चलाना बहुत ही आसान है| कोई भी व्यक्ति थोड़ी प्रैक्टिस के बाद इसे आसानी से ऑपरेट कर सकता है यही इसकी खास बात है|
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज करने के लिए लाखों एप्लीकेशन मौजूद है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं, इसमें ज्यादातर एप्लीकेशन फ्री और कुछ Paid भी है|
2. Windows Operating System
Windows Operating System, Microsoft Corporation द्वारा बनाया गया एक advanced और प्रचलित OS है|यह कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला Operating system है|इस OS में एक से अधिक Programs को एक साथ बिना किसी परेशानी के Manage किया जा सकता है|
3. Apple iOS
Apple iOS, स्मार्टफोन के लिए Android Operating System के बाद दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय OS है| यह सिर्फ Apple द्वारा निर्मित स्मार्टफोन में ही उपयोग होता है|
Apple Smartphone आम Android के काफी ज्यादा महंगा होता है इसी वजह से शायद यह दुसरे नंबर पे है| यह OS काफी clean और Simple होने के कारण सब कोई इसे बहुत पसंद करते है|
4. Apple macOS
Apple macOS, Computer के लिए Windows OS के बाद दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय OS है| यह सिर्फ Apple द्वारा निर्मित कंप्यूटर (Macbook) में ही उपयोग होता है|
यह Operating system काफी secured और advanced है साथ ही बाकि OS से ज्यादा features भी इसमें उपलब्ध है|Apple Macbook आम कंप्यूटर के काफी महंगा होने के कारण इसे सब afford नही कर पते इसी वजह से यह OS दुसरे नंबर पे है|
5. Linux Operating System
Linux भी Windows, iOS की तरह एक Operating system है| इसे बहुत कम लोग प्रयोग करते है इसी वजह से यह OS ज्यादा popular नही है|
यह OS को चलाना बाकि के मुकाबले कठिन है इसी वजह से बहुत से लोग इसे नापसंद करते है क्युकी अभी के टाइम में सभी simple से simple OS ही use करना पसंद करते है|
ऐसे तो और भी कई OS है लेकिन ये 5 सबसे ज्यादा popular है इसी वजह से मैंने 5 OS का ही विवरण किया|
Operating system का काम- Work Of Operating System in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर को सही ढंग के चने के लिए बहुत सरे कार्य करते है जैसे-
- Processor Management
- Memory Management
- Device Management
- File Management
- Security Management
- Software-User Connection
- System Performance
1. Processor Management
किसी भी Process या task को संपन्न करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा processor का आवंटन करना ही Processor Management कहलाता है|
जैसा की हमलोग जानते है OS को कई Programs को मिलकर बनाया जाता है| OS हमेशा processor पे नज़र रहता है| कौन सा Process को Processing करने के लिए Processor मिलेगा और कितने समय के लिए मिलेगा यह भी OS ही decide करता है|
ऑपरेटिंग सिस्टम इस बात पे भी नज़र रखता है कि processor फ्री है या किसी प्रोग्राम को प्रोसेस कर रहा है| इसे हमलोग आसानी के task manager पे जेक देख सकते है|
2. Memory Management
कंप्यूटर में तो तरह के मेमोरी होते है एक Primary और दूसरा Secondry इन्ही दोनों मेमोरी के बीच किसी भी प्रोग्राम या डाटा का वितरण किया जाता है जिसे Memory Management कहते है|
अगर हम इसे simple भाषा में समझने की कोशिश करे तो Memory बहुत से छोटे-छोटे cell यानि खांचे के बने होते है , और सभी cell का address एक दुसरे से अलग होता है| OS ही यह decide करता है की मेमोरी के किस cell यानि खांचे का प्रयोग किया जायेगा और किसका नही किया जायेगा| यह पूरा प्रोसेस को मेमोरी management के नाम से जाना जाता है|
3. Device Management
OS ही सभी प्रकार के Input device जैसे (Keyboard, Mouse, Joystick) और Output device जैसे Monitor, Printer, Projector आदि का नियंत्रण करता है जिसे device management के नाम से जाना जाता है|
4. File management
Computer बहुत प्रकार के प्रोग्राम या डाटा को किसी न किसी file में store करता है और उसमे Userका कमांड मिलने पे ही उसमे अनुक्रिया करती है|कोम्प्टर हमेशा सभी प्रकार के Information, Location तथा Status को अपने पास store रखता है जिसकी देख रेख भी OS ही करती है|
5. Security Management
कंप्यूटर की सुरक्षा वायरस, Malware और Hacker से OS ही करता है| OS हमेशा कंप्यूटर को Unauthorized access होने से बचाता है|
6. Software-User Connection
किसी भी software को हमलोग OS के कारण ही access कर पाते है क्युकी ऑपरेटिंग system ही software और user के बीच hardware की मदद से इंटरफ़ेस तैयार करता है|
7. System Performance
Operating system हमारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन की performance पर हमेह्सा नज़र बनाये रखती है| और कौन सा task complete करना है और कौन सा task नही यह performance के according decide होती है|
Operating System के प्रकार – Types of Operating System in Hindi
कंप्यूटर के साथ-साथ Operating system का भी विकास हुआ है| OS के कुछ प्रमुख प्रकार नीचे अंकित है|
- Single User Operating System
- Multi User Operating System
- Multitasking Operating System
- Multiprocessing Operating System
- Multi Threading Operating System
- Real Time Operating System
1. Single User Operating System
Single User Operating System में कोई एक user एक समय में एक ही काम को कर सकता है| Palm OS इसका एक उद्धारण है|
2. Multi User Operating System
Multi User Operating System में कई user एक साथ अपना अपना काम कर साथ है| Unix और Manframe OSइसका सबसे अच्छा उद्धारण है|
3. Multitasking Operating System
Multitasking Operating System में user एक साथ कई प्रोग्राम को Run कर सकता है| एक समय में user अगर Internet चलाने के साथ-साथ अपना मनपसंद गाना भी सुन सकता है|Microsoft Windows 2000 और IBM’s OS इसका एक अच्छा उद्धारण है|
4. Multiprocessing Operating System
Multiprocessing Operating System की मदद से कोई भी user किसी एक प्रोग्राम को एक से अधिक CPU में RUN कर सकता है|Windows NT इसका एक अच्छा उद्धारण है|
5. Multi Threading Operating System
Multi Threading Operating System में किसी भी प्रोग्राम के अलग अलग भागो को एक साथ Run किया जा सकता है|
6. Real Time Operating System
Real Time Operating System यानि RTOS में user द्वारा दिया गया इनपुट पर तुरंत प्रतिक्रिया कर आउटपुट दे दिया जाता है| Windows 10 home, Windows 10 pro और अन्य OS इसका प्रमुख उद्धारण है|
ऑपरेटिंग सिस्टमकी कुछ विशेषताएँ – Features of Operating SYstem in Hindi
- OS कंप्यूटर की सभी गतिविधियों को manage करता है|
- Hardware और Software को जोड़कर एक Interface तैयार करता है|
- कंप्यूटर को वायरस और hacking के बचने की कोशिश करता है|
- खतरों से हमें अलर्ट करता है|
- Output और Input devices को manage करता है|
अंतिम शब्द
इसे भी पढ़े-
- इन्टरनेट क्या है | What is Internet in Hindi
- कंप्यूटर की पीढ़ियाँ – Generation Of Computer in Hindi
- इन्टरनेट क्या है | What is Internet in Hindi
आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने Operating system क्या है (What is Operating System in Hindi) के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश किया| आशा करता हूँ की अब आपका ऑपरेटिंग system के बारे में सारे Daubt खत्म हो गए होंगे|
अगर इस पोस्ट में हमने OS से जूरी किसी भी तथ्य को गलत लिखा है तो हमने कमेंट में जरुर लिखे हम उसे अति शीघ्र अपडेट कर देंगे|
अगर आपको हमारा ये पोस्ट “Operating system क्या है (What is Operating System in Hindi)” अच्छा लगा हो तो हमरे कमेंट मई जरुर बताये साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें|धन्यवाद|
1 thought on “Operating System क्या है | What is Operating System in Hindi”